SP made a master plan for civic elections मैनपुरी लोकसभा स खतौली विधानसभा उपचुनाव मिली जीत से उत्साहित समाजवादी पार्टी अब नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। इस चुनाव में सपा पार्टी के सक्रिय सदस्यों प ही किस्मत आजमाएगी। नगर निगम में मेयर व पार्षद के अलावा नग पालिका परिषद व नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के टिकट के लिए सप् ने यह अनिवार्यता रखी है। यानी इ पदों के टिकट की चाह रखने वाल को आवेदन के समय पार्टी की सक्रिय सदस्यता के साथ ही समाजवादी बुलेटिन की आजीव सदस्यता की रसीद लगाना होगा।

सक्रिय सदस्यों पर है आजमाएगी किस्मत SP made a master plan for civic elections
सपा ने नगर निगम महापौर, पार्षद, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष एवं नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर सपा के सिंबल से उम्मीदवार उतारने का फैसला लिया है। इसके लिए जिलों में आवेदन लिए जा रहे हैं। इनकी स्क्रीनिंग करने के बाद प्रदेश मुख्यालय सूचना भेजी जाएगी।

सपा ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि नगरीय क्षेत्र में आने वाले गांवों को मिलाकर बने नए वार्डों में विशेष निगरानी रखी जाए। निकाय में शामिल होने वाले जिस गांव के लोगों का नाम काट दिया गया है, उसके बारे में स्थानीय प्रशासन को सूचना दी जाए। साथ ही पूरे मामले से प्रदेश कार्यालय को भी अवगत कराया जाए। SP made a master plan for civic elections
Share To Help