Vidya Balan became a victim of boredom moment बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपने फैंस के साथ अपनी लेटेस्ट फोटो और वीडियो साझा करती रहती हैं। अपनी एक्टिंग के अलावा विद्या अपने मजाकियां अदांज के लिए भी जानी जाती हैं अपनी दमदार एक्टिंग से विद्या ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बनाई है।

टाइम रहते पति सिद्धार्थ ने बचाई एक्ट्रेस की लाज
43 साल की उम्र में भी विद्या आज भी अपनी खूबसूरती और ड्रेसिंग सेंस से गंग अदाकाराओं को टक्कर देती है। हाल ही में विद्या एक इवेंट में अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ स्पॉट किया गया। जहां पहुंचते ही एक्ट्रेस ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं। विद्या के वायरल वीडियो को देखने के बाद एक्ट्रेस फॅसे का गुस्सा भी फूट पड़ा है।
दरअसल, हाल ही में विद्या बालन अपने हसबैंड Vidya Balan became a victim of boredom moment
सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा और सनी कपूर की प्री वेडिंग पार्टी में पहुंची श्री जहां एक्ट्रेस रेड एंड ब्लू कलर की फ्लोरल साड़ी में काफी हसीन लग रही थीं। वहीं ब्लॅक सूट में सिद्धार्थ भी काफी डैसिंग लग रहे थे।
ये स्टार कपल साथ में काफी अच्छा लग रहा था
लेकिन तभी विद्या के साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे वो बुरी तरह डर गई। विद्या जो वीडियो सामने आया है उसे एक पैपराजी अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वोडियो में विद्या और सिद्धार्थ पार्टी में एंट्री करते नजर आ रहे हैं। मगर जैसे ही एक्ट्रेस पार्टी में एंटर करती हैं वैसे हो उनके सामने एक शख्स गुजरता है जिसके हाथ में विद्या की साड़ी का पल्लू अटक जाता है और वो थोड़ा सा खिंच जाता है, Vidya Balan became a victim of boredom moment
अचानक से साड़ी के पल्लू के खिंचने से विद्या पबरा जाती हैं।
हालांकि वहीं टाइम रहते ही सिद्धार्थ उस शख्स के हाथ से अपनी वाइफ की साड़ी को खींच लेते हैं। वीडियो में विद्या उसके बाद जल्दी से पीछे होकर अपना पल्लू सही करने लगती हैं। विद्या का ये वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और अदाकारा के इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स जमकर इस पर अपने रिएक्शन भी दिए हैं। जहां कुछ लोग उस शख्स पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे है Vidya Balan became a victim of boredom moment

तो कुछ लोग मजेदार कॉमेंट कर रहे हैं।
विद्या के वायरल वीडियो पर एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा जानबूझकर पल्लू पकड़ा है। दूसरे यूजर ने कॉमेंट में लिखा ये शख्स तो सतीश कौशिक जैसा लग रहा है? एक अन्य यूजर ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा औरतों के साथ पेश आने की तमीज नहीं है, इसने ये सोच-समझकर किया है। एक यूजर फनी कॉमेंट करते हुए लिखा थैंक गॉड गाना नहीं प्ले हुआ.. गिरा के अपना पालू तो एक ने लिखा- माफी भी नहीं मांगी उसने Vidya Balan became a victim of boredom moment
Share To Help